दमोह। दमोह जिले के पथरिया में कंपोजिट शराब दुकान पर शनिवार को आबकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई कर लाइसेंस से अधिक 112 पेटी शराब जब्त की है। दुकान एजेंसी को नोटिस जारी कर जब्त शराब के दस्तावेज मांगे गए हैं।
जानकारी देते हुए सहायक आबकारी अधिकारी केपी गांधी ने बताया कि पथरिया की कंपोजिट शराब दुकान बी पर जाकर जांच की गई। जहां से 112 पेटी मसाला शराब जब्त की गई है। अधिकारी के अनुसार, दुकान पर 230 पेटी शराब रखने का लाइसेंस था। जबकि वहां 342 पेटी मसाला शराब रखी थी। लाइसेंस से 112 पेटी अधिक शराब रखी मिली, जिसे जब्त कर दमोह आबकारी कंट्रोल रूम लाया गया। जब्त शराब के दस्तावेज मौके पर नहीं मिले।
उन्होंने बताया कि मां चंडी निर्माण कंपनी फर्म हटा के नाम पर यह शराब दुकान है। जब्त शराब की कीमत पांच लाख 60 हजार रुपये है। संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर जब्त शराब के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है। यदि दस्तावेज नहीं मिलते तो मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में बटियागढ़ पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर 64 हजार रुपये की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भाट बम्होरी निवासी कौशल शर्मा रहवासी मकान के बाजू में भूसा के टपरे में प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब रखे हुये हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो तीन प्लास्टिक बोरियों में लाल मसाला शराब रखी मिली और कुल 641 पाव बरामद किए गए, जिसकी कीमत करीब 64 हजार रुपये है।
आरोपित कौशल पिता रामकुमार शर्मा 33 निवासी ग्राम भाट बम्होरी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास शराब के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं मिला, जिसके बाद आबकारी एक्ट की धारा 34, 2 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।