नैनीताल। नैनीताल नगर के समीपवर्ती गांव से युवती के अपहरण के आरोपी की न्यायिक हिरासत 17 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इस मामले में संबंधित युवती को सोमवार को भी कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दी है।
बीते शुक्रवार को नैनीताल के समीपवर्ती गांव से युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। शनिवार को पुलिस ने युवती को मल्लीताल स्थित एक गेस्ट हाउस से बरामद किया। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर मामले में राजस्व पुलिस ने नैनीताल निवासी आसिफ जलाल को गिरफ्तार किया था। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी की न्यायिक हिरासत 17 मार्च तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि युवती को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका है।
डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि युवती को लेकर कई लोग सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करते रहे। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर वन विभाग के चार रेंजों के 40 से अधिक वनकर्मी जंगल में युवती को तलाशते रहे। बाद में युवती नैनीताल के एक गेस्ट हाउस में मिली। कहा कि भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों को नोटिस देने के साथ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।