जालंधर (पंजाब)। कॉमेडियन कपिल शर्मा को मॉडल टाउन में पराठे खिलाने वाले कारोबारी वीर दविंदर सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ देर रात तक दुकान खोलने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। वीर दविंदर सिंह जालंधर के मॉडल टाउन में फूड कॉर्नर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनका परिवार उनकी दुकान पर पराठे खाने आया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिन बाद जब यह बात पुलिस को पता लगी तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें एक बंद कमरे में रखकर उनके साथ काफी दुर्व्यवहार किया। वहीं, एसएचओ अजायब सिंह ने कहा की उन्हें इलाकावासियों की तरफ से शिकायत मिली थी कि दविंदर सिंह रात 10 से 2 बजे तक पराठे बनाने का काम करता है, जो लोग इसके पास पराठे खाने आते हैं, वह काफी गंदगी फैलाते हैं।
एसपी (मुख्यालय) ने वीर दविंदर सिंह को समझाया भी था। इसके बावजूद उसने देर रात तक पराठे बनाने का काम जारी रखा। जब पुलिसकर्मियों को उसके पास भेजा तो उसने उनके साथ गलत व्यवहार किया। इसका वीडियो भी उनके पास है। चेतावनी के बाद भी न मानने पर वीर दविंदर सिंह पर धारा 188 यानी मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया।