करनाल (हरियाणा)। करनाल के सेक्टर-32-33 थानाक्षेत्र के फुसगढ़ रोड स्थित उत्तम नगर में पुराने विवाद के चलते युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकले। आनन-फानन में युवक को लहूलुहान हालत में परिजन नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एफएसएल और सीआई-टू की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है। जिनकी धर-पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
फुसगढ़ के उत्तम नगर निवासी सोनू मजदूरी करता है। कॉलोनी में घर पर ही पत्नी को किराना स्टोर कराया है। मजदूरी करने केे बाद सोनू रात को दुकान के अंदर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार करीब आठ-दस युवक हाथों में लाठी-डंडे और हथियार लेकर पहुंचे। सोनू को दुकान से बाहर खींचते हुए हमला कर दिया। धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। शोर मचाने पर लोग मौके पर एकत्र हो गए।
हत्या करने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकले। आनन-फानन में कॉलोनी के लोग लहुलूहान हालत में युवक को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे, मगर जब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमे बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आए। हमलावरों ने युवक पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से वार किए। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
परिजनों के अनुसार सोनू का करीब तीन माह पहले कुछ युवकों से विवाद हो गया था। पहले भी सोनू के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते बदमाशों ने उनके बेटे पर दोबारा से हमला कर मार डाला है। पुलिस अगर कार्रवाई करती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी। हमलावरों को पुलिस ने नहीं पकड़ा और उन्होंने युवक की हत्या कर दी।