शादी का सीजन चल रहा है और हम सभी के घर में कई वेडिंग इनविटेशन आते हैं। लेकिन जब एक बार वेडिंग फंक्शन खत्म हो जाता है तो वह कार्ड हमारे लिए बेकार हो जाता है। अक्सर यह देखने में आता है कि लोग उस वेडिंग फंक्शन के इनविटेशन कार्ड को यूं ही कचरे के डिब्बे में फेंक देते हैं, जबकि इस कार्ड को कई अलग-अलग तरीकों से काम में लाया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप वेडिंग फंक्शन के पुराने कार्ड को किस तरह इस्तेमाल करें-
वेडिंग फंक्शन के कार्ड से बुकमार्क बनाना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। इस तरह आप एक ही कार्ड से अपनी सभी किताबों के लिए ढेर सारे बुकमार्क बना पाएंगे। इसके लिए आप कार्डों को अलग-अलग शेप व डिजाइन में काटें। अब आप उन्हें लैमिनेट करें और बस आपका बुकमार्क बनकर तैयार है।
पुराने वेडिंग कार्ड से कोस्टर भी बनाया जा सकता है। आप इसे राउंड शेप में काटें और फिर उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए उन पर पेंट करें या फिर कोई डिजाइन बनाएं। एक बार जब यह तैयार हो जाता है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेडिंग फंक्शन के पुराने कार्ड बच्चों के बेहद काम आ सकते हैं। दरअसल, बच्चों को अक्सर स्कूल में प्रोजेक्ट्स आदि मिलते हैं। ऐसे में उन्हें उस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कई स्क्रैप मैटीरियल की जरूरत पड़ती है। इस तरह वे पुराने कार्ड की मदद से कई प्रोजेक्ट्स बना पाएंगे और आपको अलग से मार्केट से सामान लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अक्सर वेडिंग कार्ड में कुछ खूबसूरत कोट्स लिखे होते हैं या फिर कुछ खूबसूरत डेकोरेटिव पीस उस पर होता है। ऐसे में आप उस डेकोरेटिव पीस या कोट्स को काट लें और उसकी मदद से आप खुद एक डेकोरेटिव पीस तैयार करें। इसे आप अपने घर में आसानी से हैंग कर सकते हैं।