नानकमत्ता। पुलिस ने एक तस्कर को 400 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में एसआई लक्ष्मण जोशी, हेड कांस्टेबल नवनीत कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने पचपेड़ा झनकट मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते हुए देख घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही एक तस्कर चकमा देकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम देवीदत्त निवासी पहाड़ी टुकड़ी और फरार व्यक्ति का नाम परमजीत सिंह निवासी टुकड़ी बताया। तलाशी में देवीदत्त के थैले में से 400 ग्राम चरस बरामद हुई।
देवीदत्त ने बताया कि वह क्षेत्र के नशे के आदी लोगों को चरस बेचते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लिए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।