अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं। लेकिन अगर दीवारें गंदी हों या फिर उसमें होल या दरारें हों तो ऐसे में घर की खूबसूरती में दाग लग जाते हैं। हर बार होम रिनोवेशन करवाना संभव नहीं होता है, इसलिए लोग कुछ आसान उपाय ढूंढते हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपनी दीवारों को कवरअप करें। आप अपनी दीवारों को कवर अप करने के लिए एक या दो नहीं, बल्कि कई अमेजिंग तरीकों को अपना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी वॉल को कवर अप कर सकते हैं और उसे भी खूबसूरत बना सकते हैं-
वॉलपेपर का करें इस्तेमाल
अपने घर की दीवारों को कवरअप करने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप वॉलपेपर का इस्तेमाल करें। इन दिनों घर में वॉलपेपर को लगाना बेहद आम है। आप अपने घर के इंटीरियर और थीम के अनुसार वॉलपेपर को सलेक्ट कर सकते हैं। इनकी मदद से आप बेहद कम दाम में अपने पूरे घर को मेकओवर कर सकते हैं।
लगाएं मिरर
दीवारों को कवर अप करने के लिए आप मिरर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप फ्रेमलेस बिग साइज मिरर को अपने घर की दीवार पर लगाएं। इससे घर देखने में और भी अधिक खूबसूरत लगता है। इतना ही नहीं, अगर आपका घर छोटा है तो ऐसे में मिरर के इस्तेमाल से आप अपने स्पेस के बड़े होने का इल्यूजन भी क्रिएट कर सकते हैं।
पर्दों को करें हैंग
अगर आप एक पॉकेट फ्रेंडली तरीके से अपने घर की दीवारों को कवर अप करना चाहते हैं तो ऐस में आप पर्दों को हैंग कर सकते हैं। पर्दे एक बड़े एरिया को बेहद अच्छी तरह कवर करते हैं। आप अपने कमरे की दीवारों के कलर व स्टाइल को ध्यान में रखते हुए पर्दों को चुन सकते हैं। इससे आपके कमरे का पूरा लुक ही बदल जाता है।
आर्टवर्क का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने घर की दीवरों को एक स्टाइलिश तरीके से मेकओवर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप फ्रेम्ड आर्टवर्क का इस्तेमाल करें। आप अलग-अलग आर्टपीस को दीवार पर बेहद ही खूबसूरती के साथ हैंग कर सकते हैं और अपने घर की दीवारों को बेहद खूबसूरती के साथ कवर अप कर सकते हैं।