
गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में एक सिरफिरे ने एक घर और परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी है। साले के प्लाट की दीवार क्षतिग्रस्त करने के विरोध पर हमला किया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
साले के प्लाट की दीवार क्षतिग्रस्त करने के विरोध पर सिरफिरे युवक ने किराना कारोबारी और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। वहीं, घर में घुसकर हमला भी कर दिया। पीड़ित ने आरोपी को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है।
हाईवे किनारे इंद्रा कॉलोनी निवासी धीरेंद्र सिंह ने दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि वह अपने मकान में ही किराना की दुकान करते हैं। घर के सामने की उनके साले का प्लाट है, जिसकी चाहरदीवारी काफी छोटी है।
पीड़ित ने बताया कि गांव बदरखा निवासी युवक अक्सर बाइक लेकर प्लाट के बीच में से होकर गुजरता है। 24 मई की दोपहर भी युवक प्लाट की दीवार के ऊपर से बाइक लेकर गुजरा, जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने युवक को समझाते हुए नुकसान न करने के लिए कहा। जिस पर आरोपी ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।
वहीं घर में घुसकर उनपर और उनके परिजनों पर हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने उन्हें और परिवार को बम से उड़ाने की भी धमकी दी। सीओ वरूण मिश्रा का कहना है मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।