रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने दूधिया नगर कैनाल कालोनी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि शशि कला पत्नी चिरंजीवी पांडे निवासी दूधिया नगर कैनाल कॉलोनी रुद्रपुर ने रम्पुरा पुलिस को तहरीर दी। अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि चैकी प्रभारी रम्पुरा केसी आर्य के नेतृत्व में पुलिस चोरों की तलाश कर रही। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तेजपाल शर्मा पुत्र लाल सिंह निवासी लालपुर आइडिया कॉलोनी थाना किच्छा तथा अजय कश्यप पुत्र संजय कश्यप निवासी दूधिया नगर कैनाल कॉलोनी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरी के रुपए 35,799 समेत अन्य सामान बरामद किया। उन्होंने बताया कि दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में चैकी प्रभारी के अलावा कांस्टेबल अमित जोशी, विजयपाल आदि शामिल थे।
Related Stories
January 11, 2025
January 11, 2025