रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने पाक्सो में नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक नामजद आरोपी राजा उर्फ गुलाम साबिर निवासी खेड़ा वार्ड 18 के खिलाफ वहीं की निवासी एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि आरोपी पर नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करने,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। रम्पुरा पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला एसआई नेहा राणा,कांस्टेबल विजयपाल, महेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
Related Stories
January 11, 2025
January 11, 2025