हरिद्वार। हरियाणा से हरिद्वार आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात हरियाणा के रेवाड़ी से विनय कुमार, हेमंत यादव, रोहित और दीपक कार से हरिद्वार आ रहे थे। बदराबाद थाना क्षेत्र में पहुंचते ही रघुनाथ मॉल के पीछे हाइवे पर कार की रफ्तार तेज होने के कारण घुमाव पर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस अस्पताल भिजवाया। जहां हेमंत, रोहित, दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया और स्थिति को सामान्य किया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जबकि घायल का उपचार चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Related Stories
January 11, 2025
January 11, 2025