देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने केंद्र सरकार पर अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सबकुछ ठीक है तो केंद्र सरकार इस मामले में जेपीसी बनाने से क्यों डर रही है?
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए अभय दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के सवालों और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के अंशों को बेशक संसदीय कार्यवाही से हटा दिया हो, लेकिन देश की जनता सब देख रही है कि संसद में क्या हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक मित्र पूंजीपति को विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में मदद क्यों की और वह इस गंभीर अंतरराष्ट्रीय खुलासे पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी व्यक्ति को दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें से दूसरे स्थान पर पहुंचने के खिलाफ नहीं है।
लेकिन, पार्टी सरकार की ओर से प्रायोजित निजी एकाधिकारों के खिलाफ है, क्योंकि वह जनता के हितों के विरुद्ध होते हैं। उन्होंनें कहा कि कांग्रेस पार्टी जानना चाहती हैं कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने से क्यों डर रही है, जबकि संसद के दोनों सदनों में उसका अच्छा बहुमत है।
दुबे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ईडी, सीबीआई और डीआरआई (खुफिया राजस्व निदेशालय) जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग अपने राजनीतिक या सैद्धांतिक प्रतिद्वंदियों को डराने-धमकाने के लिए किया है। पत्रकार वार्ता में मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी, अमरजीत सिंह, याकुब सिद्धिकि, महेंद्र नेगी, राजेश चमोली, शीशपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।