खटीमा। पूर्व सैनिकों ने हाल ही में पारित वन रैंक वन पेंशन को संशोधित कर जेसीओज और ओआर को भी लाभान्वित किए जाने की मांग के लिए तहसील में प्रदर्शन किया और इस बाबत एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने हाल ही में पारित वन रैंक वन पेंशन का विरोध कर तहसील में प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि हाल में पारित वन रैंक वन पेंशन में विसंगति होने के कारण जेसीओज और ओआर को इस लाभ से वंचित रखा गया है।
इससे देश के जेसीओ और ओआर में रोष है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि इस भिन्नता को दूर करने, जेसीओ, ओआर और अधिकारी वर्ग दोनों के हित एवं समन्वय के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए जिसमें पूर्व सैनिक एसोसिएशन की ओर जो प्रतिनिधि कमेटी में शामिल किया जाए।
पूर्व सैनिकों ने हाल ही में पारित वन रैंक वन पेंशन को संशोधित कर जेसीओ और ओआर को इसका लाभ देने की मांग की है। वहां कै. ठाकुर सिंह खाती, होशियार सिंह, दान सिंह, राजेंद्र सिंह अधिकारी, धन सिंह, चंदन सिंह बोर, सुरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह धामी, प्रताप सिंह, पूरन सिंह, शिव चंद, भूपाल सिंह, राम सिंह, भूपेंद्र सिंह, गणेश दत्त पांडे, नरेंद्र चंद, नर सिंह आदि थे।