हरिद्वार। राज्य लोक सेवा आयोग ने 19 फरवरी को होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा की तिथि को परिवर्तित कर दिया है। अब यह परीक्षा 23 अप्रैल को होगी।
लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आयोग की ओर से लगातार परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया जा रहा है। आयोग ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया है। लेखपाल भर्ती परीक्षा रद होने के बाद आयोग की ओर से इस परीक्षा की नयी तिथि 12 फरवरी नियत की गई थी।
वहीं, वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में 12 फरवरी को प्रस्तावित सहायक लेखाकार परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाकर 19 फरवरी कर दी गई थी। इस बीच पीसीएस अभ्यर्थियों की ओर से लगातार दोबारा पेपर बनाने की मांग की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने लेखपाल, वन आरक्षी और पीसीएस मुख्य परीक्षा की शुचिता और गोपनीयता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत इन परीक्षाओं के लिए नये प्रश्न पत्र बनाने की बात कही थी।
इसे देखते हुए आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा नौ अप्रैल और पीसीएस मुख्य परीक्षा को 23 से 26 फरवरी तक कराने का निर्णय लिया था। इसी के चलते 19 फरवरी को होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया।
अब यह परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को होगी। सहायक लेखाकार परीक्षा की तिथि बदले जाने को लेकर राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों की मांग पर परीक्षा तिथि बदली गई है।