खटीमा। कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति की देखरेख में 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले उत्तरायणी कौतिक संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य आकर्षक बनाने के लिए लोक कलाओं पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान ऐपण, मेहंदी, शंख बजाओ, शगुन आखर, केश सज्जा, नीबू सानों प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईस्टर फैक्टरी के एचआर हैड अजय मेहता ने कहा कि समिति के प्रयासों से कुमाऊंनी संस्कृति से लोग रूबरू हो सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति अध्यक्ष कै. ठाकुर सिंह खाती, सचिव भुवन भट्ट, मेला प्रभारी एडवोकेट केडी भट्ट, अतिथि बबीता मेहता एवं मीनाक्षी बिष्ट, कोषाध्यक्ष बीएस मेहता, मधु शर्मा ने किया। इस मौके पर जगदीश पांडे, हरीश जोशी, मनोज कन्याल, डॉ. पीसी पांडे, नरेंद्र आर्या, वीरेंद्र सिंह, अंजू भट्ट, कल्पना चंद, राधिका भंडारी, बसंती चंद आदि थे।
प्रतियोगिताओं में ये रहे अव्वल
ऐपण के जूनियर वर्ग में मेघा मनोला, सीनियर वर्ग में क्रांति जोशी, केश सज्जा में मान्यता रस्तोगी, नीबू सानों के जूनियर वर्ग में आराध्या बिष्ट, सीनियर वर्ग में कृष्णा कापड़ी, शंख बजाओ के सीनियर वर्ग में हर्षित भट्ट, जूनियर वर्ग में आयुष मौनी, शंगुन आखर के जूनियर वर्ग में दक्षिता भट्ट -आस्था, सीनियर वर्ग में बीना- रिताषी, आधुनिक ऐपण के जूनियर वर्ग में मानसी भट्ट, सीनियर वर्ग में रिया राणा, मेंहदी के जूनियर वर्ग में शहनाज, सीनियर वर्ग में गायत्री, रंगोली के जूनियर वर्ग में अंजली जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टिवंकल एवं सुरेंदर को किया सम्मानित
उत्तरायणी कौतिक की तैयारियों को लेकर चल रहे कार्यक्रम में नोजगे पब्लिक स्कूल (टिवंकल) की प्रबंधिका टिवंकल दत्ता एवं नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी) की प्रबंधिका सुरेंदर कौर (हैप्पी) को उत्तराखंड टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। हैप्पी एवं टिवंकल कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति की सदस्यता एवं हैप्पी को उनके जन्म दिन के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।