रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में तहसील जखोली के स्थान तुनेटा में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 66 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
उप जिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान ग्राम प्रधान डांगी भरदार ने अन्धोली, जाखाल, सिलगाँव मोटर मार्ग के डामरीकरण मरोम्मत के संबंध में शिकायत दर्ज की। ग्राम थापला के सुखदेव सिंह ने थापला मोटर पुल के दोनों तरफ डामरीकरण के संबंध में शिकायत दर्ज की। ग्राम सुमाड़ी भरदार कुलदीप कुमार ने ढुगसौड़ नामक तोक में सिचांई नहर के ऊपर स्लैब डालने के संबंध में शिकायत दर्ज की।
उप प्रधान ग्राम पंचायत ललूडी नमा देवी ने विद्युत लाइन ट्रंसफारमर स्थान परिवर्तन करने के संबंध में शिकायत दर्ज की। प्रधान ग्राम पंचायत लडियासू ने प्रथमिक विद्यालय लडियासू आंगनवाडी लडियासू के समीप पेड़ो को कटवाने के संबंध में शिकायत दर्ज की। ग्राम महेश्वरपुरी लखपत सिंह नेगी ने प्रधान मंत्री आवास योजना के संबंध में शिकायत दर्ज की।
आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी जखोली ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का यथासंभव प्राथमिकता से निराकरण किया जाए तथा उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता द्वारा दर्ज कराई गई है।
उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए निराकरण करना सुनिश्चित करें। जनता की समस्याओं में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाए तथा सभी अधिकारी क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्राप्त शिकायतों पर यथोचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर विद्युत विभाग, पीएमजीएसवाई, खण्ड शिक्षाधिकारी, सिचांई विभाग, खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।