
जौनपुर। जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बबुरा गांव में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब तेरहवीं के भोज में शामिल होने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए।
मृतक की पहचान स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू (24) के रूप में हुई है, जो बबुरा गांव का ही निवासी था। पुलिस के अनुसार स्वाधीन पर विभिन्न थानों में कुल 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह हाल ही में एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
बताया गया कि स्वाधीन सिंह अपने बड़े भाई सानिध्य उर्फ लक्की के साथ घर से लगभग 700 मीटर दूर गांव में आयोजित तेरहवीं के भोज में गया था। भोज के दौरान वह वहां से निकलकर गांव की सीमा के पास स्थित एक तालाब की ओर अकेले चला गया। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे निशाना बनाते हुए दाहिनी कनपटी में गोली मार दी।
गोली लगते ही स्वाधीन मौके पर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी आतिश कुमार सिंह, सीओ सुनील चंद तिवारी, स्वाट टीम और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मामला गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है। आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी और आपराधिक इतिहास समेत सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।






