
काशीपुर (ऊधम सिंह नगर)। क्षेत्र में बढ़ती कड़ाके की ठंड ने सड़क निर्माण कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। ठंड के कारण डामरीकरण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा पत्थर और सीमेंट से संबंधित कार्य जारी रखे जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि मौसम सामान्य होते ही मार्च 2026 से डामरयुक्त सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
कुंडेश्वरी क्षेत्र में कोसी नदी के समीप स्थित स्टोन क्रशरों से बड़ी संख्या में ओवरलोड डंपर और भारी वाहन गुजरते हैं। ये वाहन धनौरी, आईआईएम, जैतपुर मार्ग से होते हुए मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) की ओर जाते हैं। दिन-रात चलने वाले इन भारी वाहनों के कारण सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई थी। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन जाने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा था।
ग्रामीण लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। बीते जुलाई माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में एआरटीओ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान इस मार्ग की मरम्मत की घोषणा की थी। इसके कुछ ही घंटों बाद कार्य का जीओ जारी कर दिया गया था।
हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू किया, जिसमें लगभग एक किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। हालांकि अभी एक लेयर डाली जानी बाकी है। वर्तमान में कुंडेश्वरी से जैतपुर तक डामरीकरण कार्य ठंड के कारण बंद कर दिया गया है और केवल पत्थर बिछाने का काम किया जा रहा है।
इसके अलावा सूत मिल से गांव की ओर जाने वाला लगभग एक किलोमीटर मार्ग और जसपुर से धामपुर को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण कार्य भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक सक्सेना ने बताया कि ठंड के चलते डामरीकरण संभव नहीं है, इसलिए मार्च में मौसम अनुकूल होते ही सभी प्रभावित मार्गों पर डामर कार्य दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।




