
विकासनगर (देहरादून)। हरबर्टपुर चौक के पास सोमवार देर रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब निराश्रित कुत्तों को भोजन देने को लेकर की गई एक टिप्पणी से दो पक्षों के युवक आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और चौकी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौक के पास स्थित एक चाय की दुकान के बाहर कुछ युवक कुत्तों को भोजन खिला रहे थे। इसी दौरान दुकान के भीतर बैठे दो युवकों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहासुनी शुरू हो गई। विरोध के दौरान दोनों पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अफवाहें फैल गईं, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। कुछ ही देर में विभिन्न संगठनों से जुड़े युवक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में हरबर्टपुर चौकी के बाहर जमा हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली क्षेत्र की अन्य चौकियों से भी पुलिस बल बुलाया गया।
पुलिस द्वारा समझाने के प्रयास के बावजूद चौकी परिसर में ही फिर से हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों से लाठी छीनने का प्रयास भी किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।
कई घंटों तक चौकी के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही, हालांकि बाद में स्थिति नियंत्रण में आ गई। दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने एहतियातन चार युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आपसी विवाद का था और समय रहते कार्रवाई कर कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोक लिया गया। क्षेत्र में फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस सतर्कता बनाए हुए है।




