
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के बोहाबार चौकी अंतर्गत खुरुहरी अहिरान टोला में सोमवार देर शाम रास्ते को लेकर हुए विवाद ने भयावह रूप ले लिया। ससुराल से मायके आई एक महिला पर गांव के ही युवक ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इस दिल दहला देने वाली घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता की पहचान उर्मिला देवी के रूप में हुई है, जिनकी शादी देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। वह कुछ दिन पूर्व अपने मायके आई हुई थी। परिजनों के अनुसार, सोमवार की शाम उर्मिला अपने घर के बाहर बरामदे में बैठी थी, तभी रास्ते को लेकर गांव के एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई।
पीड़िता की मां झिनकी देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान युवक ने जान से मारने की नीयत से उर्मिला देवी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया और आग लगा दी। आग की लपटों में घिरी उर्मिला चीख-पुकार करने लगी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उसके पीठ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से गंभीर रूप से झुलस चुके थे।
घटना के बाद परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक विनय को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आरोपी की पत्नी ने महिला के खुद आग से जलने का दावा किया है, जिसे पुलिस जांच का विषय मान रही है।
एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रास्ते के विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




