
बठिंडा (पंजाब)। बठिंडा के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र स्थित ठंडी सड़क पर झाड़ियों से मिले 22 वर्षीय विवाहिता रितिका गोयल के शव मामले में पुलिस जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, इस निर्मम हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पति साहिल ने ही अंजाम दिया था।
रविवार को पुरानी पुलिस चौकी के पीछे झाड़ियों में रितिका गोयल का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। युवती की गला रेतकर हत्या की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने थाना कैनाल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के पति साहिल से पूछताछ की। शुरुआत में आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने पहले अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और बाद में खुद ही पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के मोबाइल की आखिरी लोकेशन ठंडी सड़क के पास झाड़ियों में दिख रही है। इसके बाद वह पुलिस टीम को मौके पर ले गया, जहां से शव बरामद हुआ।
हालांकि, गहन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जब पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी टूट गया। पूछताछ में साहिल ने अपने परिजनों और पुलिस अधिकारियों के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, साहिल अपनी पत्नी के कथित प्रेम संबंधों को लेकर मानसिक रूप से परेशान था और इसी शक के चलते उसने तेजधार हथियार से रितिका का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने सारा दोष मृतका के कथित प्रेमी पर डालने की योजना बनाई थी, ताकि खुद बच सके। लेकिन पुलिस की सतर्क जांच के चलते उसकी साजिश नाकाम हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी पति साहिल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी भी की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।






