
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और रिवॉल्वर तानकर जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में शुभम कश्यप निवासी भवानीगंज को कुछ युवक लात-घूंसे मारते और डराते-धमकाते नजर आ रहे हैं। पीड़ित युवक ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसने कोई गलती नहीं की थी, इसके बावजूद हमलावरों ने उससे बार-बार माफी मंगवाई और फिर भी बेरहमी से पीटा। आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने रिवॉल्वर तानकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित के अनुसार, मुख्य आरोपी समीर खान बंबाघेर का निवासी है, जो तीन अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दे रहा था। शुभम कश्यप ने पुलिस को बताया कि उसे अब भी जान का खतरा बना हुआ है और आरोपी कभी भी उसकी हत्या कर सकते हैं।
कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वीडियो में सामने आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मामले को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी कोतवाली पहुंचकर पुलिस से निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री दिनेश मेहरा सहित अन्य नेताओं ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




