
मेरठ। मकान पर कब्जे और लंबे समय से हो रहे उत्पीड़न से तंग आकर मेरठ की एक महिला ने सोमवार को अपनी दो बेटियों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया। यह घटना एसएसपी कार्यालय के बाहर हुई, जहां महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने महिला के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली और किसी तरह स्थिति को संभाला।
घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पिंकी नाम की महिला से जुड़ी है। पिंकी अपनी दो बेटियों के साथ काशीराम कॉलोनी से एसएसपी ऑफिस पहुंची थी। वहां उसने आरोप लगाया कि काजीपुर निवासी अमित भड़ाना नामक व्यक्ति उसके मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। महिला का कहना है कि 13 अक्टूबर को आरोपी अपने दो साथियों और एक विद्युत लाइनमैन के साथ उसके घर पहुंचा था। उस समय न केवल झगड़ा हुआ बल्कि घर में तोड़फोड़ और मारपीट भी की गई। इस दौरान आरोपी स्कूटी और बिजली मीटर भी उठा ले गया।
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से थानों और अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। न कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया गया। थक-हारकर उसने एसएसपी कार्यालय के बाहर अपनी बेटियों संग आत्मदाह की चेतावनी दी। जैसे ही उसने पेट्रोल की बोतल निकाली, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े और बोतल छीन ली। पुलिस ने तीनों को समझाकर शांत किया और सिविल लाइन थाने ले जाकर पूछताछ की।
घटना के दौरान सड़क पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा और जाम लग गया। मौके पर भीड़ जुट गई थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में कर लिया। बाद में महिला और उसकी बेटियों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को न्याय से वंचित नहीं होने दिया जाएगा और यदि आरोप सही पाए गए तो सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।







