
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। मसूरी थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर की सुबह मसूरी पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ चितौड़ा गंगनहर पुल से ग्राम नाहल की ओर जाने वाली गंगनहर पटरी पर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सन्नू उर्फ चांद पुत्र फैजल, निवासी मोहल्ला झुलियान, ग्राम नाहल, मसूरी तथा फुरकान उर्फ मुरकानी पुत्र भुरवा, निवासी मोहल्ला सुभानको, ग्राम नाहल, मसूरी बताए। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई। सहायक पुलिस आयुक्त लिपी नगायच ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना मसूरी में धारा 317(2) बीएनएस और 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि चोरी के अन्य मामलों और संभावित गैंग के बारे में जानकारी मिल सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने कई वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है। दोनों आरोपियों का उद्देश्य चोरी की बाइकों को आसपास के जिलों में सस्ते दामों पर बेच देना था। पुलिस को संदेह है कि ये दोनों एक बड़े वाहन चोरी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इनका संबंध दिल्ली और मेरठ में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों से तो नहीं है।
थाना प्रभारी मसूरी के नेतृत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल और कई सिपाही शामिल थे। टीम के त्वरित एक्शन के चलते दोनों चोरों की गिरफ्तारी संभव हो सकी। इस कार्रवाई से मसूरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।







