
देहरादून। दीपावली के बाद राज्य की हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा जा रहा है। पर्यावरण निगरानी के ताजा आंकड़ों के अनुसार देहरादून, ऋषिकेश और नैनीताल में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया है, जबकि टिहरी में हवा सबसे स्वच्छ दर्ज की गई है।
राज्य में 23 अक्तूबर को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, हल्द्वानी समेत चार स्थानों पर एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहा और तीन स्थानों पर संतोषजनक स्तर पर दर्ज किया गया। टिहरी का एक्यूआई 46 रहा, जो “अच्छे” की श्रेणी में आता है।
देहरादून में तीन स्थानों पर वायु गुणवत्ता की निगरानी की जा रही है। यहां औसत एक्यूआई 98 दर्ज हुआ, जो संतोषजनक श्रेणी में है। ऋषिकेश में दो निगरानी केंद्रों पर औसत एक्यूआई 88 दर्ज किया गया। नैनीताल में भी हवा की स्थिति बेहतर रही, जहां एक्यूआई 82 मापा गया।
वहीं, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर और हरिद्वार में वायु गुणवत्ता अभी मध्यम श्रेणी में है। हल्द्वानी में एक्यूआई 117, काशीपुर में 122, रुद्रपुर में 134 और हरिद्वार में 137 दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार दीपावली के बाद बारिश और ठंडी हवाओं के कारण वातावरण में फैले धूलकणों और प्रदूषकों का स्तर घटा है, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
पर्यावरण विभाग का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहा तो अधिकांश स्थानों पर वायु गुणवत्ता और बेहतर होने की संभावना है।




