अमृतसर ( पंजाब ) सरहिंद स्टेशन पर आज शनिवार सुबह ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में आग लग जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच में आग लग गई। घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है। तीन बोगियों को भी नुकसान पहुंचा।
रेलवे से प्राप्त सूत्रों के अनुसार के अमृतसर सहरसा गरीब रथ में भटिंडा स्टेशन से गुजरते समय आग देखी गयी। त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को रोककर आग बुझायी गयी। इस दौरान कुछ यात्री भी घायल हुए हैं। जिसका अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटना की जांच के आदेश दें दिए गए है।








