
पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट क्षेत्र में विधायक बिशन सिंह चुफाल और एक युवक के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह बहस केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई बताई जा रही है। वीडियो में क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर युवक के सवाल पर विधायक का जवाब—“अगर विकास कार्य नहीं दिखते तो चश्मा लगा लो”—तेजी से चर्चा में आ गया है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में योगेश कन्याल नामक युवक विधायक से क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सवाल करता दिखाई दे रहा है। युवक का कहना था कि मुख्यमंत्री ने जीआईसी मैदान के विस्तारीकरण की घोषणा लंबे समय पहले की थी, लेकिन अब तक इस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। युवक ने आरोप लगाया कि विधायक खुद इस काम में अड़ंगा डाल रहे हैं। इस पर विधायक चुफाल ने जवाब देते हुए कहा कि क्षेत्र में कई सड़कें बनी हैं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का उच्चीकरण हुआ है, और अन्य कार्य प्रगति पर हैं।
बहस के दौरान युवक ने विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि जहां आपकी गाड़ी खड़ी होती है, वहां सड़क पर बड़ा गड्ढा है, क्या वह आपको दिखाई नहीं देता? इस पर विधायक ने पलटवार किया—“अगर विकास कार्य नहीं दिखते तो चश्मा लगा लो।” इस जवाब के बाद दोनों के बीच बहस और बढ़ गई।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच यह विवाद कुछ समय तक चर्चा का विषय बना रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने युवक की हिम्मत की सराहना की, तो कईयों ने इसे सार्वजनिक कार्यक्रम की गरिमा के विपरीत बताया।
वहीं, विधायक बिशन सिंह चुफाल ने इस विवाद पर कहा कि बहस करने वाला युवक विपक्ष से जुड़ा है और सत्ता पक्ष पर आरोप लगाना विपक्ष का सामान्य रवैया है। उन्होंने कहा कि जीआईसी मैदान के विस्तारीकरण की केवल घोषणा हुई है, इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन अभी तक नहीं हुआ है, जो शासन स्तर पर होना है। विधायक के अनुसार, युवक बिना वजह विवाद खड़ा कर रहा था।
संवाद न्यूज एजेंसी ने इस वायरल वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है। यह घटना न केवल डीडीहाट की राजनीति में हलचल पैदा कर रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर जनता के बीच “विकास बनाम बयानबाजी” की नई बहस भी छेड़ रही है।




