जयपुर: दशहरे के अवसर पर रावण का पुतला जब ट्रैक्टर ट्रॉली पर रख कर शाहपुरा इलाके में दशहरा ग्राउंड तरफ ले जाया जा रहा
था कि तभी बीच रास्ते पुतले में अपने आप आग लग गई और वह जलने लगा, उत्सव के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई और अचानक लगी आग से भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग घबराकर चारों ओर भागने लगे। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मचारियों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया जिससे और बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रावण का पुतला ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखकर खातेड़ी से शाहपुरा शहर के दशहरा मैदान ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते पुतले में आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में पुतले का बड़ा हिस्सा धधक उठा। आसपास मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और स्थिति नियंत्रण में की।
दशहरा कमेटी ने तुरंत दूसरा पुतला मंगवाकर विधि के अनुसार रावण दहन संपन्न कराया। घटना की जांच शुरू कर दी है, आग किन कारणों से लगी ।