कानपुर ( उत्तर प्रदेश) कोई स्वप्न में भी नहीं सोच सकता कि एक अदना सा चूहा किसी भारी-भरकम जहाज को दो घंटे तक रोके रख सकता है। हाँ यह सत्य है।
रविवार को कानपुर एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक छोटे से चूहे ने भारी-भरकम प्लेन के पहिए थाम दिए. दो घंटे से चकेरी एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का प्लेन रनवे पर खड़ा रहा।
एक चूहे की वजह से कानपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान काफी देर तक अटकी रही. बताया जा रहा है कि फ्लाइट दिल्ली जा रही थी और इसमें 140 यात्री सवार थे. चूहे की वजह से यात्री और एयरपोर्ट अधिकारी दोनों ही परेशान हुए. इस फ्लाइट को कानपुर एयरपोर्ट से 2:55 मिनट पर उड़ान भरनी थी. फ्लाइट टेक ऑफ करने ही वाली थी और सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठ रहे थें कि इस बीच एक यात्री की नजर हवाई जहाज में उझल-कूद कर रहे एक चूहे पर नजर पडी। यात्री से सूचना मिलने के बाद सभी यात्रियों को जहाज से नीचे उतार दिया गया. चूहे की खोज करीब दो घंटे तक जारी रही. एयरपोर्ट के मीडिया प्रभारी विवेक सिंह ने एनडीटीवी से फोन पर बात करते हुए हवाई जहाज में चूहे के होने की जानकारी पर यात्रियों को डी-बोर्ड किया गया था. साथ ही ग्राउंड क्रू ने प्लेन में चूहे की तलाश की। तब कहीं जाकर सबने राहत की साँस ली।