MANALI ( हिमाचलप्रदेश ) मनाली में आपदा प्रभावित पतलीकुहल क्षेत्र का दौरा करने पहुंचीं भाजपा सांसद कंगना रनौत को स्थानीय लोगों के विरोbध का सामना करना पड़ा. लोगों ने ‘कंगना वापस जाओ’ के नारे लगाए और काले झंडे दिखाए. भारी बारिश और बाढ़ से कुल्लू-मनाली में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत आज मनाली में बारिश प्रभावित इलाके पतलीकुहल का दौरा करने पहुंची थी. इस दौरान उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय निवासियों ने ‘कंगना वापस जाओ’ के नारे लगाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखा कि स्थानीय लोगों ने कंगना को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंगना के साथ आए भाजपा नेताओं और अन्य लोगों ने स्थानीय निवासियों को शांत करने की कोशिश की, तो तीखी बहस भी हुई. इसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
बता दें कि 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश के कारण कुल्लू और मनाली में कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई थी, इसके चलते ब्यास नदी की तेज़ धारा में एक बहुमंजिला होटल और 4 दुकानें बह गई थीं.