चमोली ( उत्तराखंड ) देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की सूचना आ रही है। देर रात धुर्मा गांव में भारी बारिश (बादल फटने) से करीब 5 मकान छतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। वहीं अचानक पानी आने से 6 लोग लापता हो गए, जिनमें से दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।
सूचना के मुताबिक फिलहाल जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। बादल फटने की ये घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली की बताई जा रही है।
वहीं एनडीआरएफ की टीम भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम, तीन 108 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई है।
मिली सूचना के अनुसार शासन-प्रशासन देर रात आई आपदा का ठीक से पता लगाने का प्रयास कर रहा है। वहीं बचाव अभियान के लिए प्रयास देर रात से ही शुरू कर दिए गए हैं। नुकसान को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। संपूर्ण जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।