जौनपुर ( उत्तर प्रदेश) आज सोमवार सुबह वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर के बाद दुर्घटना स्थल पर ही इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट बस में छत्तीसगढ़ से करीब 50 श्रद्धालु सवार हुए थे। ये सभी लोग अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन करने के बाद वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब चार बजे जब बस सीहीपुर के पास पहुंची, तभी यह भयंकर हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने एक ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की। दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। इसी बीच बस चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस सीधे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ही चार लोग मारे गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर जाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। बमुश्किल पुलिस ने घायलों व अन्य यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सभी नौ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है।