
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग में जिला अस्पताल के ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की लोहे की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी खुद थाने पहुंचकर पुलिस के हवाले हो गया। मृतका पिंकी पिछले 11 साल से आरोपी मुकेश पुजारी के साथ लिव-इन में रह रही थी। पिंकी पहले भी शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे हैं।
11 साल पहले छोड़ा था पति और बच्चे
करीब 11 साल पहले पिंकी अपने पहले पति और दो बच्चों को छोड़कर मुकेश पुजारी के साथ रहने लगी थी। दोनों बच्चे पिता के पास ही रहते हैं। इसके बाद पिंकी ने मुकेश के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। दोनों के बीच एक आठ साल की बेटी भी है।
मुकेश पहले से शादीशुदा था और उसकी पहली पत्नी व दो बड़े बेटे सरकारी आवास (मेला अस्पताल के पीछे) में रहते हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रियता से बिगड़े रिश्ते
स्थानीय लोगों के मुताबिक, लंबे समय तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे थे।
- पिंकी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती थी।
- वह आए दिन रील बनाकर पोस्ट करती थी।
- मुकेश को यह बिल्कुल पसंद नहीं था।
- उसे शक था कि पिंकी किसी और युवक से भी संपर्क में है।
इसी शक और नाराजगी ने दोनों के रिश्ते में दरार डाल दी।
आरोपी ने खुलवाया था ब्यूटी पार्लर
बताया जाता है कि पिंकी भभूतावाला बाग में मकान लेकर रह रही थी। कुछ ही दूरी पर मुकेश ने उसके लिए ब्यूटी पार्लर भी खुलवाया था। पिंकी वहीं से अपना काम संभालती थी।
हालांकि, पिंकी की सोशल मीडिया सक्रियता और दोस्तों से मेलजोल ने मुकेश को और असहज कर दिया। यह तनाव धीरे-धीरे झगड़े और हिंसा तक पहुंच गया।
घटना की रात: फोन पर बुलाकर की हत्या
घटना वाली रात करीब एक बजे मुकेश ने पिंकी को फोन कर बाहर बुलाया। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक रूप ले ली।
गुस्से में आकर मुकेश ने लोहे की रॉड से हमला कर पिंकी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के तुरंत बाद वह खुद को पुलिस के हवाले करने थाने पहुंच गया।
पड़ोसियों की मानें तो…
पड़ोसियों का कहना है कि पिंकी अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो पोस्ट करती थी। इसी वजह से दोनों के बीच कई बार झगड़े की बातें आसपास चर्चा में रहती थीं। स्थानीय लोग मानते हैं कि शक और अविश्वास ने उनके लंबे समय से चल रहे रिश्ते को तोड़ दिया और आखिरकार यह एक खून की वारदात में बदल गया।