नई टिहरी ( उत्तराखंड ) ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर नागणी के समीप आज बुधवार सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस सवारियां लेकर चंबा से ऋषिकेश जा रही थी। तभी आमसेरा व नागणी के बीच चालक बस से नियंत्रण को बैठा और वह सड़क पर पलट गई। जिसमें दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस पलटते ही मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे रहे वाहन चालकों और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर खाड़ी चौकी और चंबा थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से खाडी व अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है। दोनों मृत यात्रियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। प्रशासन ने घटना स्थल पर जाकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।