
देहरादून। राजपुर इलाके में रविवार देर रात पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक फ्लैट पर छापामारा। यह फ्लैट भाजपा नेता और महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का बताया जा रहा है, जिस पर होम स्टे संचालित होता है। फ्लैट को एक समूह ने पार्टी के लिए बुक कराया था और वहां देर रात तक बिना अनुमति पार्टी चल रही थी।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वीकेंड के दौरान बिना अनुमति देर रात तक पार्टी और कार्यक्रमों पर रोक के निर्देश पहले से जारी हैं। इस दौरान एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली कि राजपुर क्षेत्र स्थित साईं मंदिर के पास के फ्लैट में पार्टी चल रही है। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि वहां तकरीबन 11 लोग मौजूद थे।
मादक पदार्थों के सेवन की आशंका को देखते हुए सभी की मेडिकल जांच करवाई गई।
- जांच में किसी के द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन नहीं पाया गया।
- हालांकि सभी का इलाके की शांति भंग करने पर पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
होम स्टे और भाजपा नेता का नाम जुड़ा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह संपत्ति भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की है। इस फ्लैट पर होम स्टे चलता है, जिसे पार्टी के लिए बुक किया गया था। पुलिस की कार्रवाई के बाद इस मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है। समाचार प्रकाशित होने तक अग्रवाल से संपर्क नहीं हो सका था।
प्रशासन की चेतावनी
एसएसपी अजय सिंह ने साफ किया कि—
“देहरादून में होम स्टे, गेस्ट हाउस, क्लब और अन्य प्रतिष्ठानों में बिना अनुमति देर रात तक पार्टी या कार्यक्रम आयोजित करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इससे पहले भी पुलिस ने शहर के कई होटलों और क्लबों में कार्रवाई कर चालान किए हैं।