नई दिल्ली: 56 वी GST पारिषद की बैठक में महžवपूर्ण फ़ैसले लिए गए। 12 और 28 प्रतिशत वाले स्लैब को समाप्त कर दिया गया है।
वहीँ वित्त मंत्री सीतारमन ने कहा कि अब मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। अब रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने से आम आदमी राहत की साँस लेगा।
“यह आइटम होंगें सस्ते -महंगे
पैकेट वाले छेना- पनीर पर GST खत्म की गई हैं।
ड्राई फ्रूट पर GST 12 से घटकर 5% ,खजूर पर GST 12 से घटकर 5% , संतरा पर GST 12 से घटकर 5% , कोको चॉकलेट पर GST 18 से घटकर 5 प्रतिशत, आम-अमरूद पर 5 प्रतिशत, आइसक्रीम पर GST घटकर 5 प्रतिशत , शुगर क्यूब्ज पर जीएसटी 12 से घटकर 5 प्रतिशत, सरसों के तेल पर जीएसटी घटकर 5 प्रतिशत, पान मसाला, तंबाकू उत्पादों, सिगरेट और एयरेटेड ड्रिंक पर 40 प्रतिशत की विशेष जीएसटी दर लागू होगी।
350 सीसी से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिल, व्यक्तिगत इस्तेमाल वाले विमानों पर 40 प्रतिशत कर की दर लागू होगी । 1,200 सीसी से अधिक क्षमता वाली पेट्रोल कार और 1,500 सीसी से अधिक क्षमता वाली डीजल कार पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। व्यक्तिगत जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट मिलेगी ,सीमेंट पर जीएसटी दर 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत , तिपहिया पर भी अब 18 प्रतिशत कर लगेगा ।हस्तशिल्प, संगमरमर, ग्रेनाइट पत्थर पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा ।टीवी सेट पर जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत किया गया ।छोटी कारों एवं 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल पर भी 18 प्रतिशत कर लगेगा ।
हेयर ऑयल, साबुन, साइकिल पर जीएसटी को घटाकर पांच प्रतिशत किया गया । 33 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटकर शून्य हो गया है।