
पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा भोगपुर तल्ला स्थित इवाना रिजॉर्ट में छापा मारकर 37 युवक-युवतियों को रेव पार्टी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में 28 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंचे थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दबिश
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात थाना लक्ष्मणझूला को मुखबिर से सूचना मिली कि हरिद्वार चीला नहर के पास एक रिजॉर्ट में अवैध रूप से रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल अपनी विशेष टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रिजॉर्ट के अंदर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां डीजे म्यूजिक और तेज रोशनी के बीच युवक-युवतियां पार्टी करते पाए गए।
मानसून के दौरान बंद हैं सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपजिलाधिकारी यमकेश्वर के आदेशानुसार पहली जुलाई से मानसून व बरसात के चलते क्षेत्र के सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग साइट्स को बंद करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद भी होटल स्वामी प्रशांत द्वारा अवैध रूप से रिजॉर्ट का संचालन किया जा रहा था।
होटल स्वामी पर कार्रवाई
पुलिस ने मौके से 37 लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। होटल स्वामी प्रशांत के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम सबूत भी इकट्ठा किए हैं।
ग्रामीणों में नाराज़गी
गांव के लोगों ने इस तरह की पार्टियों पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि शांत और धार्मिक वातावरण वाले इस क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आकर रेव पार्टियां करना बेहद गलत है। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “इस मामले में शामिल सभी लोगों की जांच की जा रही है और होटल स्वामी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”