देहरादून ( उत्तराखंड) गुरु नानक कॉलेज के छात्रावास में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में राधा-कृष्ण का रूप धारण कर भक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
इस पावन अवसर पर भव्य आरती का आयोजन भी किया गया और एक सुंदर रूप से सजाया गया मंदिर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। छात्राओं के लिए मनोरंजक खेलों की व्यवस्था की गई और केक काटने की रस्म भी आयोजित की गई, जिसने इस धार्मिक आयोजन में उत्सव का रंग भर दिया। छात्राओं ने न केवल भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला भी प्रस्तुत की, जिसमें गीत, नाटक, कविता पाठ और झांकी शामिल रहीं। इन कार्यक्रमों ने इस धार्मिक उत्सव को सांस्कृतिक समृद्धि का रंग भी दिया।सभी छात्राओं ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था एवं प्रेम को दर्शाया।
कॉलेज के सीईओ श्री भूपिंदर सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करना है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारे मूल्यों को जीवित रखते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर एकता, भक्ति और अनुशासन की भावना भी विकसित करते हैं।”
कॉलेज की सीओओ श्रीमती विनीत अरोड़ा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “छात्राओं ने जिस उत्साह और समर्पण से इस पर्व को मनाया, वह प्रेरणादायक है। हम चाहते हैं कि शिक्षा के साथ-साथ वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी जुड़ी रहें।”
इस अवसर पर सीएसओ श्री सैथजीत सिंह ने कहा कि “यह आयोजन छात्राओं के लिए एक सकारात्मक और शिक्षाप्रद अनुभव रहा। उन्होंने जिस तरह से आयोजन की तैयारी और भागीदारी की, वह प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजन उन्हें नेतृत्व और सहयोग की भावना सिखाते हैं।”
अंत में कॉलेज प्रशासन ने धन्यवाद पारित करते हुए सभी छात्राओं, वार्डन एवं आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी के लिए प्रसाद वितरण की भी उचित व्यवस्था की गयी थी।