जम्मू (जम्मू-कश्मीर): आज रविवार तड़के कठुआ के एक गांव में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कठुआ के सोफेन में गुज्जरों की बस्ती पर मूसलाधार बारिश के बीच एक बड़ी चट्टान के गिर जाने से चार घर दब गए। रात करीब 2 से 3 बजे की यह घटना है। कठुआ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है।
प्रशासन से मिली खबर के अनुसार
रविवार को सुबह-सवेरे राजबाग के जोड़घाटी गांव में बादल फट गया जिससे गांव तक जाने का रास्ता बंद हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार
अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि छह अन्य घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांवों और लखनपुर थाना इलाके के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन हुआ है।