
आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक नवविवाहिता ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि वह आधी रात को अपने कमरे में सो रही थी, जब ससुर अचानक अंदर घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।
दहेज की मांग और उत्पीड़न का आरोप
पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी जनवरी 2024 में आवास विकास कॉलोनी निवासी राहुल से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष — जिसमें सास, ससुर, ननद और अन्य लोग शामिल थे — ने 5 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। पति से शिकायत करने पर भी उसने अपने परिवार का ही पक्ष लिया, जिससे पीड़िता पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न बढ़ गया।
23 जून की मारपीट और फिर आधी रात की घटना
पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 23 जून 2024 को ससुराल वालों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद एक रात, जब वह कमरे में अकेली सो रही थी, ससुर मौका देखकर अंदर आ गया। उसने चुप रहने की धमकी देते हुए छेड़छाड़ शुरू की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जलाकर मारने की धमकी दी।
घर से निकाला और थाने की शरण
शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से चला गया, लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष ने उसकी बात नहीं सुनी और मारपीट कर घर से निकाल दिया। मजबूर होकर वह थाने पहुंची और पूरी घटना पुलिस को बताई।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।