
वाराणसी। वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित हुकुलगंज इलाके में अवैध रूप से पीडीए पाठशाला संचालित करने के मामले में सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और आयुष यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ और आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
मामला कैसे सामने आया:
खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि 4 अगस्त को हुकुलगंज स्थित दैत्र बाबा मंदिर परिसर में अवैध रूप से “पीडीए पाठशाला” का आयोजन किया गया था। इस आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की गईं, जिनमें बच्चों की उपस्थिति में राजनीतिक गतिविधियां होती दिखीं।
अधिकारियों की आपत्ति:
बीएसए के निर्देश पर जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि हुकुलगंज क्षेत्र में कोई भी मान्यता प्राप्त परिषदीय विद्यालय स्थित नहीं है और न ही यहां किसी स्कूल की ‘पेयरिंग’ की गई है। ऐसे में इस आयोजन को शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने वाला और बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ माना गया।
FIR में मुख्य बिंदु
🔹 बच्चों की सुरक्षा मानकों की अनदेखी
🔹 RTE एक्ट का उल्लंघन
🔹 विद्यालय बंद रहने से छात्रों में भ्रम की स्थिति
🔹 राजनीतिक प्रचार के दुरुपयोग का आरोप
पुलिस का पक्ष:
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने पुष्टि की कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर राहुल सोनकर और आयुष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आयोजन में किन-किन नियमों की अवहेलना की गई।