देहरादून: आज सहस्त्रधारा रोड स्थित ATS कालोनी में विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर जमकर बवाल हुआ।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज
ATS कॉलोनी में नगर निगम की टीम विवादित जमीन पर अवेध निर्माण की सूचना पर पटवारी को साथ लेकर गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान मौके पर निर्माण कर रहे व्यक्ति से जब निर्माण संबंधी काग़ज़ों की जांच की गई तो विवादित जमीन की दाखिल- खारिज नगर निगम के नाम पर निकली।
उस व्यक्ति से जब अन्य जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उसने कोई ज़वाब न देकर नगर निगम की टीम जिसमें कर अधीक्षक सुधा यादव व अन्य निगम के कर्मचारी भी शामिल थे , उनसे अभद्रता करते हुए वहां से चले जाने को कहा।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन व MDDA से मांग की है कि सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाकर यहां पर कॉलोनी के लोगों के लिए सार्वजनिक पार्क का निर्माण कराया जाए।