गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश ) एक युवक ने अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने तनाव में अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है. साथ ही उसने पत्नी को परेशान नहीं करने के लिए भी लिखा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोरखपुर के चिलुवाताल थाना क्षेत्र के झूगया मुंडीला गांव में रहने वाले वीरेंद्र प्रजापति (36) इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। मृतक वीरेंद्र प्रजापति का एक बेटा और एक बेटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन पति पत्नी में विवाद होता रहता था, इसी कारण वह अपने घर के बाहर टीन शेड में सोता था, बुधवार की देर रात वीरेंद्र ने अपनी दुकान में इस्तेमाल होने वाली एक मशीन से अपना गला रेत कर आत्महत्या कर ली ।
मृतक वीरेंद्र की पत्नि लक्ष्मी ने बताया कि घटना के दिन शाम को लगभग साढ़े सात बजे मृतक काम से वापस आया था. रोजाना की तरह वह घर के बाहर टीन शेड में खाना खाने के बाद सोने चला गया. रात में यह घटना घट गई. लक्ष्मी ने बताया कि रात में उसके पति भोजन करने के बाद सोने चले गए थे।
उसने पुलिस को बताया कि मध्य रात्रि करीब एक बजे वीरेंद्र के कमरे से कुछ अजीब सी आवाजें आने लगी, जाकर देखा तो उसके पति ने किसी मशीन से अपना गला काट दिया और वह खून से सना हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।