
गाजीपुर | गाजीपुर के डिलियां गांव में रविवार दोपहर जो हुआ, वह इंसानियत को झकझोर देने वाला है। महज़ 12 बिस्वा खेत की ज़मीन को लेकर एक बेटे ने अपने ही मां, बाप और बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलियां गांव की यादव बस्ती का है, जहां अभय यादव उर्फ़ भुट्टन (32) ने ज़मीन के विवाद में दो मिनट के भीतर 15 फीट के दायरे में खून की तीन लकीरें खींच दीं।
पुलिस के मुताबिक, मृतक शिवराम यादव ने करीब एक महीने पहले अपनी बेटी कुसुम के नाम 12 बिस्वा खेत रजिस्ट्री कराया था। इससे अभय नाराज़ था। कुसुम अपने पति से अलग होकर पिछले सात वर्षों से मायके में रह रही थी और मेडिकल स्टोर चलाती थी।
कैसे हुआ यह खौफनाक कांड?
रविवार दोपहर अभय का अपने पिता से ज़मीन को लेकर झगड़ा हो रहा था। उसी दौरान कुसुम स्कूटी से वहां पहुंची। कुसुम को देखते ही अभय ने कुल्हाड़ी उठाई और उसका पीछा करने लगा। हेलमेट पहने कुसुम जान बचाने के लिए खेतों की ओर भागी, लेकिन अभय ने उस पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बीच-बचाव को दौड़े 70 वर्षीय पिता शिवराम और 65 वर्षीय मां जमुनी देवी को भी अभय ने बेरहमी से काट डाला। पूरा वारदात दो मिनट के भीतर हुआ। मौके पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन दहशत के कारण कोई ग्रामीण बीच में नहीं आया।
हत्या के बाद भाग निकला हत्यारा
हत्या के बाद अभय अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक पर फरार हो गया। पुलिस को गांव के ही ग्राम चौकीदार अमरनाथ यादव ने सूचना दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी, खुरपी, मोबाइल और चप्पलें बरामद कीं। एसपी गाजीपुर डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सेंगर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए खाट पर रखकर सड़क तक पहुंचाया गया।
ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। कोई भी ग्रामीण इस विषय में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। घटना से पहले कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर पंचायत भी हो चुकी थी, लेकिन अभय और उसकी पत्नी जमीन को लेकर असंतुष्ट और कटे-कटे रहते थे।
एसपी गाजीपुर डॉ. ईरज राजा का बयान:
“शिवराम यादव ने अपनी बेटी कुसुम के नाम ज़मीन रजिस्ट्री की थी, जिससे नाराज़ होकर उनके बेटे अभय ने तीनों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।”






