
बहराइच| उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंदिर दर्शन को निकले एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पयागपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में हुए इस हादसे में 32 वर्षीय शिवकुमार उर्फ कटुल्ले को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।
गांव के पूर्व प्रधान बनवारी लाल ने बताया कि शिवकुमार दोपहर को गिलौला-खुटेहना मार्ग स्थित गांव के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में शिवकुमार को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है और केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।