इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ( IGNOU ) साइबर सिक्योरिटी से जुड़े तीन ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहा है। 15 जुलाई से इनकी शुरुआत होगी।
इग्नू अनेक कोर्स ऑफर करता है। जिसमें 300 से अधिक डिस्टेंस लर्निंग और करीब 44 ऑनलाइन पाठ्यक्रम शामिल हैं। वर्तमान में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी स्वयं पोर्टल पर भी कई कोर्स चला रहा है। इस लिस्ट में साइबर सिक्योरिटी से जुड़े तीन प्रोग्राम शामिल हैं। जिन्हें पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है।
स्वयं पोर्टल सरकार की एक खास पहल है, जिसपर फ्री में अलग-अलग कोर्स पढ़ाए जाते हैं। एनटीए द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। पास होने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट मिलता है।फिलहाल IGNOU “साइबर सिक्योरिटी टूल्स, टेक्निक्स और काउंटर मेजरस”, “फंडामेंटल्स ऑफ़ फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड साइबर सेफ्टी” और “इंट्रोडक्शन टू साइबर सिक्योरिटी” नामक कोर्स ऑफर कर रहा है। सभी की शुरुआत 15 जुलाई से होने वाली है। समापन 15 नवंबर को होगा। एनरोलमेंट की तारीख 15 सितंबर 2025 है। स्वयं पोर्टल swayam.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए किसी प्रकार की फीस नहीं लगती। हालांकि परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा।