
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। आलमबाग क्षेत्र के गढ़ी कनौरा में एक युवक ने पत्नी से विवाद के चलते सास और ससुर की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस वीभत्स हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर दिया है।
झगड़े ने लिया हिंसक रूप, सास-ससुर की हत्या
आरोपी युवक की पहचान जगदीप सिंह के रूप में हुई है, जो निशातगंज में रहता है और मृतका पूनम का पति है। पूनम कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। बुधवार रात जगदीप अपनी पत्नी से बात करने के इरादे से उसके घर पहुंचा। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पहले पूनम की पिटाई की और फिर उसके माता-पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मृतकों की पहचान डॉ. अनंत राम (75) और उनकी पत्नी आशा देवी (73) के रूप में हुई है। अनंत राम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) से सेवानिवृत्त थे और आशा देवी एक गृहिणी थीं।
हत्या की पूरी वारदात
पुलिस के अनुसार, जगदीप पत्नी से बात करने के बहाने घर में दाखिल हुआ था। बात न मानने पर उसने पहले पूनम से मारपीट की, जिसे रोकने के लिए अनंत राम बीच में आए। जगदीप ने पहले ससुर पर चाकू से कई वार किए। जब उनकी पत्नी आशा देवी बीच-बचाव के लिए दौड़ीं, तो जगदीप ने उन पर भी हमला कर दिया।
घायल दंपति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर लोगों ने पकड़ा आरोपी
शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और जगदीप को पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। पूनम की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हत्या की थी पूरी योजना
जांच में सामने आया कि जगदीप हत्या की पूर्व योजना बनाकर आया था। वह एक बैग में चाकू लेकर पहुंचा था और मौके की तलाश कर रहा था। कहासुनी होते ही उसने हमला कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जगदीप नशे का आदी था और किसी काम में नहीं लगा हुआ था।
किरायेदार और मासूम बच्चा भी रहे चश्मदीद
अनंत राम के मकान में किराए पर रहने वाली सीमा नाम की महिला ने भी बुजुर्ग दंपती को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। वह किसी तरह बचकर बाहर भागीं और शोर मचाया।
घटना के वक्त पूनम का तीन वर्षीय बेटा सनवीर घर में ही मौजूद था। वह खौफ से कांपता रहा और मां-बाप की हालत देखकर बुरी तरह सहम गया। पूनम का बड़ा बेटा गुरुदित्त इस समय जम्मू में अपनी मौसी कंचन के पास है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
अनंत राम के चार संतानें हैं – दो बेटे रोहन और सूरज, तथा दो बेटियां कंचन और पूनम। पूनम एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं। उनके पति जगदीप से पिछले कुछ सालों से घरेलू विवाद चल रहा था। पूनम ने बताया कि जगदीप अक्सर शराब पीकर घर आता और मारपीट करता था, इसलिए वह अप्रैल में मायके लौट आई थीं। उन्होंने महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिससे जगदीप नाराज था।
इलाके में फैली दहशत, पुलिस तैनात
डबल मर्डर की इस वारदात के बाद गढ़ी कनौरा इलाके में दहशत का माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं कि एक पारिवारिक विवाद कैसे इस कदर भीषण हत्याकांड में तब्दील हो गया।
लखनऊ में हुए इस डबल मर्डर ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घरेलू हिंसा को अगर समय रहते गंभीरता से न लिया जाए, तो वह जानलेवा रूप ले सकती है। पूनम ने शिकायत की थी, मदद मांगी थी — लेकिन मदद पहुंचने से पहले दो ज़िंदगियां खत्म हो गईं। इस घटना ने यह भी दर्शाया कि परिवारों में चल रहे सामाजिक और भावनात्मक तनाव को समय रहते पहचानना और समाधान देना कितना ज़रूरी है।