दिल्ली: ।अमृतसर से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान में एक यात्री के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि व्यक्ति शराब के नशे में था। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यात्रा कर रहे इस व्यक्ति ने जहाज में ही यात्रियों के साथ गाली-गलौच और दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसके बाद क्रू के सदस्यों ने हस्तक्षेप करते हुए व्यक्ति को शांत होने के लिए कहा, लेकिन इनकी कोशिश भी सफल नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक विमान जब लैंडिंग की तैयारी में था तो, कहने के बावजूद इस यात्री ने सीट बेल्ट लगाने से इंकार कर दिया और अपनी सीट से उठ खड़ा हुआ । एक सह-यात्री से झगड़ा भी करने लगा। बताया जाता है कि इस यात्री पर क्रू की एक महिला सदस्य को चप्पल दिखाने का आरोप भी है। विमान के लैंडिंग के बाद एअर इंडिया के कर्मचारियों ने आरोपित यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।
एयर इंडिया ने इस मामले में बताया है कि 28 जून 2025 को अमृतसर से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई 454 में एक यात्री ने अभद्र व्यवहार किया। लैंडिंग की तैयारी के दौरान, हमारे केबिन क्रू के एक सदस्य ने एक यात्री को खड़ा देखा, जो एक अन्य यात्री के साथ बहस कर रहा था। दूसरे यात्री ने क्रू को बताया कि वह व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार कर रहा है। केबिन क्रू ने तुरंत स्थिति को संभाला और लैंडिंग के दौरान दूसरे यात्री को बिजनेस क्लास की सीट पर बैठा दिया। बाद में एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए तुरंत हिरासत में ले लिया।