– *गंगा समग्र के गंगा भाग की बैठक सम्पन्न*
– *संगठन में हुई कई पदों पर नियुक्तियां*
वाराणसी : गंगा समग्र गंगा और अन्य नदियों की अविरलता और निर्मलता के लिए गंगा समग्र के कार्यकर्ता गंगा गांवों में और गंगा बस्ती में जाकर जन-जन से संपर्क करें, और मां गंगा और उनकी सहायक नदियों की निर्मलता और अविरलता के लिए लोगों में जन जागृति पैदा करें। उक्त बातें आज गंगा समग्र गंगा भाग की भदऊ स्थित होटल काशी इन में संपन्न कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री संजय जी ने कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें परिणामपरक पर कार्य करने के लिए जिलों को विकसित, कार्य युक्त और संपर्कित श्रेणी में विभक्त कर सुविचारित तरीके से काम को आगे बढ़ना पड़ेगा। कार्ययुक्त जिलों में संपूर्ण संरचना तैयार करना और संपर्कित जिले को कार्ययुक्त बनाना आवश्यक है। विकसित जिलों के कार्यकर्ता जन जागरण माह का पूरा उपयोग करते हुए गंगा दशहरा तक गंगा ग्रामों और गंगा बस्तियां में समितियों के गठन का कार्य पूर्ण कर लें।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गंगा समग्र सह प्रांत संयोजक दिवाकर द्विवेदी ने गंगा समग्र के 15 आयामों के संबंध में कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां गंगा के चित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर माल्यार्पण से हुआ।
श्रीपति सिंह को काशी प्रांत का संरक्षक बनाए जाने एवं संजय जी को काशी प्रांत के साथ-साथ कानपुर प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनको स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया।
बैठक में कार्य विस्तार की दृष्टि से चल्ला अभिराम शास्त्री को सहसंयोजक काशी मध्य,अजय राय को सह संयोजक काशी दक्षिण, अशोक त्रिपाठी को सह संयोजक काशी मध्य, रवि उपाध्याय को सह योजक चंदौली, जयप्रकाश दुबे को सह शैक्षणिक आयाम प्रमुख काशी जिला, आशुतोष पाठक को संपर्क आयाम प्रमुख चुनार ,योगेंद्र कुमार मौर्य को जैविक आयाम प्रमुख काशी उत्तर, संतोष मिश्रा को वृक्षारोपण आयाम प्रमुख काशी दक्षिण,उदल पटेल को जैविक आयाम प्रमुख भदोही,वंशराज यादव को खण्ड संयोजक हरहुआ, आनंद चौबे को खंड संयोजक चिरईगांव, अरुण कुमार मिश्रा को खंड सह संयोजक चिरईगांव, दुर्गेश मिश्रा को खंड संयोजक आराजी लाइन, संदीप पटेल को खंड संयोजक काशी विद्यापीठ, जय हिन्द पाल को गंगा वाहिनी प्रमुख हरहुआ,संतोष कुमार शर्मा को सह संयोजक शिवपुर परिक्षेत्र,दायित्व सौंपे गये।
कार्यक्रम का आयोजन होटल व्यवसाय संघ के अध्यक्ष श्री सत्यदीप सिंह जी द्वारा किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय गंगा आश्रित आयाम के प्रमुख अमिताभ उपाध्याय, प्रांत सह संयोजक दिवाकर द्विवेदी, डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव, प्रांतीय प्रचार एवं प्रमुख महंत राजनाथ तिवारी शैक्षणिक आयाम प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं जैविक आयाम प्रमुख रणदीप सिंह, संपर्क आयाम प्रमुख उमेश सिंह, गंगा आश्रित आयाम सह प्रमुख अशोक तिवारी काशी उत्तर जिले के संरक्षक शशि प्रकाश मिश्रा,गंगा भाग सहसंयोजक अनिल दुबे,काशी जिले के संयोजक धर्मेन्द्र पांडेय,सह संयोजक राज नारायण पटेल,काशी दक्षिण जिले के श्रवण जी, सहसंयोजक आशुतोष चतुर्वेदी, मध्य जिले के संयोजक विजय पाठ, विभिन्न जिलों से जुड़े अशोक चतुर्वेदी राज नारायण पटेल अशोक सिंह नागेंद्र सिंह एडवोकेट,डॉ जेपी राय, वीरेंद्र गुप्ता, श्यामधर मिश्रा,मनोज पांडेय, भगत सिंह यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन भाग संयोजक चंद्र प्रकाश जी ने किया।