
अंबेडकर नगर। यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार की शाम शराब ठेके के पास खेत पर आरोपियों ने एक युवक का गला रेत दिया। खून से लथपथ युवक जैसे-तैसे सड़क पर पहुंचा। वहां बेहोश होकर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों नमे देखा तो उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां से लखनऊ ले जाते समय उसका सांसें थम गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर की है। क्षेत्र के ही किशनपुर गांव निवासी विपुल (26) की हत्या हुई है। वह रविवार शाम 6 बजे घर से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर निकला था। रात करीब 9 बजे जमुनीपुर बाजार में नहर के समीप लल्लू पान की दुकान पर घायल अवस्था में लड़खड़ाते हुए पहुंचा। उसके गले से रक्तस्राव हो रहा था। लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
दूसरी तरफ एंबुलेंस बुलाकर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। खबर मिली तो परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में विपुल की मौत हो गई। पिता भगतराज वर्मा ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच चल रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।